Fri. Apr 19th, 2024
शेयर करें

अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस
अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस

सन्दर्भ:

:प्रत्येक वर्ष 26 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस (International Dog Day) के रूप में मनाया जाता है।

इसक उद्देश्य है:

:सभी प्रजाति, आकार, नस्ल के बावजूद कुत्तों के महत्व की तरफ ध्यान आकर्षित कराना और उनकी खरीदारी की जगह गोद लेने पर लोगों में जागरुकता फैलाना।

अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस के बारें में:

:इस दिवस की बुनियाद 2004 में कोलीन पैगे जो एक पालतू (Pet) लाईफस्टाइल विशेषज्ञ और पशु बचाव एडवोकेट, डॉग ट्रेनर और लेखक के द्वारा पड़ी थी।
:पहली बार इसे 26 अगस्त 2004 में मनाया गया था।
:26 अगस्त ही क्यों चुना गया क्योकि इसी दिन पैगे के परीवार ने 10 वर्षीय कुत्ता को पहली बार गोद लिया था।
:कोलीन पैगे कई अंतर्राष्ट्रीय दिवसों जैसे राष्ट्रीय मठ दिवस,राष्ट्रीय पिल्ला दिवस,राष्ट्रिय बिल्ली दिवस और राष्ट्रिय वन्यजीव दिवस जैसे दिवसों के संस्थापक भी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *