Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

“राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस”

सन्दर्भ-:प्रधानमंत्री ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने हेतु 16 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के रूप मनाने की घोषणा की है।
:साथ ही कहाकि इनोवेशन को बढ़ाने में पूरा समर्थन मिलेगा क्योकि स्टार्टअप नए भारत का आधार स्तम्भ है जो देश “भारत के लिए इनोवेशन” और “भारत से इनोवेशन” मन्त्र से आगे बढ़ेगा।
उद्देश्य-स्टार्टअप संस्कृति को देश के दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंचने और बढ़ावा देने के हेतु।
प्रमुख तथ्य-:यह घोषण उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा आयोजित “स्टार्टअप इंडिया इनोवेशन सप्ताह” दौरान की गई है,जिसका आयोजन 10-16 जनवरी 2022 के बीच किया जा रहा है।
:वर्तमान में भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में 46वें स्थान पर है,जबकि 2015 में 81वें स्थान पर था,ऐसे में इसमें और सुधार हेतु यह बहुत महत्वपूर्ण होगा
:भारत का वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र में तीसरा स्थान है।
:भारत ने 2021 में 42 स्टार्टअप यूनिकॉर्न(100 करोड़ डॉलर या अधिक) का निर्माण किया है।
:अभी देश में 60 हज़ार से ज्यादे स्टार्टअप यूनिट्स है।
:देश में 9 हजार से अधिक अटल टिंकरिंग लैब्स के तहत बच्चों को स्कूलों में इन्नोवेट करने और नये विचारों पर काम करने का मौका दे रही है।
:वर्ष 2013-14 में जहाँ 4 हज़ार पेटेंट को स्वीकृति मिली थी वही पिछले वर्ष इनकी संख्या 28 हजार से ज्यादे हो गई।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *