Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

JNU KULPATI
जेएनयू की पहली महिला कुलपति नियुक्त

सन्दर्भ-4 फ़रवरी 2022 को शांतिश्री धूलीपदी पंडित को जेएनयू की 13वीं तथा पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया।
प्रमुख तथ्य-:उन्होंने एम जगदीश कुमार का स्थान लिया,इनकी नियुक्ति पांच वर्ष तक के लिए मान्य होगी।
:हाल ही में जगदीश कुमार को विश्व विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
शांतिश्री धूलिपदी पंडित-वह 1992 से सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय में राजनीती विज्ञानं की प्रोफ़ेसर रही है।
:उन्होंने 1986 और 1990 के बीच स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज से एमफिल और पीएचडी की डिग्री ली।
:उन्होंने 1988 में गोवा विश्वविद्यालय से अपने शिक्षक जीवन की शुरुआत की।
:उन्होंने राजनीती विज्ञानऔर विदेश नीति पर प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में 170 से अधिक शोध पत्र और लेख प्रकाशित किए और तीन पुस्तकें भी लिखी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *