Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

NIC TECH CONCLAVE-2022
NIC टेक-कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन

सन्दर्भ-इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री राजीव चंद्रशेखर ने एनआईसी(NIC) टेक-कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन किया।
इसका विषय/थीम है- “नेक्स्ट जेन टेक्नोलॉजीस फॉर डिजिटल गवर्नमेंट”
प्रमुख तथ्य-इस टेक-कॉन्क्लेव 2022 का आयोजन राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा किया जा रहा है।
:इस टेक कॉन्क्लेव में देशवाशियों के लिये काम करने के नये-नये तरीके बनाने तथा नई-नई चीजों को लाने का अवसर मिलेगा।
:एनआईसी के परिवर्तनशील प्रमुख उत्पाद “ई-ऑफिस” है।
:डिजिटल सरकार के पुरे परिदृश्य को बदलने,सेवाओं को निर्बाध बनाने,व्यापार को आसान बनाने इत्यादि के उद्देश्य से इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा एनआईसी एक बड़ा मंच बनाने जा रहे है जिसका परिणाम बहुत जल्द सामने आएगा।
:डिजिटल इंडिया के आरम्भ से ब्राडबैंड नेटवर्क, मोबाइल एप्प,डिजिटल भुगतान,क्लाउड अवसंरचना तथा जीवन्त स्टार्ट-अप इको-सिस्टम जैसी सेवाएं हमारे चारों तरफ प्रौद्योगिकी सक्षम नवोन्मेष को प्रोत्साहन दे रही है।
:75 डिजिटल सॉल्यूशंस फ्रॉम एनआईसी’ नामक ई-बुक जारी भी जारी की गई,जिसमे विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं और पहलों से प्राप्त होने वाले लाभों को वर्णित किया गया है।
:“सिटिजन एमपावरमेंट थ्रू डिजिटल ट्रांस्फार्मेशन इन गवर्नमेंट” नामक पुस्तक जिसका संपादन डॉ. नीता वर्मा ने किया है,का भी विमोचन किया गया।
:सम्मलेन डेटा और मशीन लर्निंग,एपलीकेशन और एपीआई,मेटावर्स, वेब3 और क्रिप्टो तथा सुरक्षा और निजता से जुड़ी प्रौद्योगिकियों में निवेश तथा आने वाले समय में उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी।
महत्त्व-टेक कॉन्क्लेव से मंत्रालयों/विभागों के आईटी प्रबंधकों को आईसीटी प्रौद्योगिकियों तथा आधुनिक प्रौद्योगिकियों और उद्योग के उत्कृष्ट व्यवहारों में उनके प्रयोग से परिचित करायेगा।
:राज्य सरकारों को नई प्रौद्योगिकियों और एप्लीकेशंस के बारे में जानकरी और लागू करने हेतु एक मंच प्रदान करेगा।
:देशभर में सरकारी कामकाज के क्षेत्र में क्षमता-निर्माण संभव होगा तथा उच्च गुणवत्ता वाली नागरिक-केंद्रित सेवायें देने में मदद मिलेगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *