Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

MSME MANTRALAY KA PRATISHTHIT KARYKRAM
MSME मंत्रालय मना रहा है “प्रतिष्ठित सप्ताह”

सन्दर्भ-आजादी का अमृत महोत्सव पहल के अंतर्गत सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्रालय मना रहा है “प्रतिष्ठित सप्ताह”
प्रमुख तथ्य-:मंत्रालय इसका आयोजन 28 फरवरी से 06 मार्च 2022 तक कर रहा है।
:मंत्रालय ने स्मारक कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए एक श्रृंखला की योजना बनाई है।
:प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान मंत्रालय 28 फ़रवरी से 31 मार्च 2022 तक अपने राष्ट्रीय स्तर के जागरूकता कार्यक्रम “संभव” के दूसरे चरण का आरम्भ करेगा।
:इसके माध्यम से पूरे देश के 1300 महाविद्यालयों के 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को उद्यमिता में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा,जिसके लिए वेबिनार,ऑडियो/वीडियो फिल्मों/प्रस्तुतियों,द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
:उद्यमिता संस्कृति को विकसित करने के लिए मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित योजनाओं के लाभों के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु देश के 9 राज्यों के 46 आकांक्षी जिलों में एक उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान भी शुरू कर रहा है।
:प्रतिष्ठित सप्ताह के दौरान लघु उद्योग समाचार का एक विशेष अंक भी मंत्रालय लाएगा,जिसमें MSME क्षेत्र पर विभिन्न योजनाओं / कार्यक्रमों / आयोजनों और विचारों को शामिल किया जाएगा और उद्यमियों की 75 सफलता की कहानियों को शामिल किया जाएगा।
:MSME योजनाओं के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु मंत्रालय MSME अभियान का आयोजन करने जा रहा है,यह अभियान सड़क मार्ग से लोगों को उद्यमिता के लाभों और एमएसएमई मंत्रालय की पहल के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।
:MSME मंत्रालय 4 और 5 मार्च, 2022 को नई दिल्ली में प्लास्टिक कचरे के प्रबंधन पर एक मेगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का भी आयोजन कर रहा है,जिसमे दुनिया के कई विषय विशेषज्ञ भाग ले रहे है।
:इस कार्यक्रम से 300 से अधिक MSMEs को लाभ मिलेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *