Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

CAIRNS OIL VEDANTA
राजस्थान में तेल के भंडार की खोज की केयर्न वेदांता ने

संदर्भ-वेदांता समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस ने राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक ब्लॉक में तेल भंडार की खोज की है।
प्रमुख तथ्य-जिस ब्लॉक में खोज हुई है उसको अक्टूबर 2018 केयर्न ऑयल एंड गैस को प्रदान किया गया था।
:इस खोज को दुर्गा नाम दिया गया है।
:कंपनी ने “ब्लॉक ओवरसाइट पैनल प्रबंधन समिति” से मंजूरी भी मांगी है।
केयर्न ऑयल एंड गैस- :2006 में स्थापित यह वेदांता की सबसे बड़ी तेल और गैस की खोज करने वाली कंपनी है।
:इसकी 2019-20 में भारत के घरेलु तेल उत्पादन में 24% तक का योगदान दिया है।
:भारत के तेल और गैस के उत्पादन में 50% का लक्ष्य रखा है।
:केयर्न ने दुनिया की सबसे लम्बी लगातार गर्म और इंसुलेटेड पाइपलाइन का निर्माण किया है।
वेदांता-1976 में स्थापित यह दुनिया की अग्रणी तेल,गैस और धातु कंपनी है।
:यह 2050 तक कार्बन को शून्य तक करने के लिए प्रतिबद्ध है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *