Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

प्रसाद योजना में पुनौरा धाम को शामिल किया गया

सन्दर्भ-बिहार सरकार से प्राप्त अनुरोध के आधार पर पर्यटन मंत्रालय ने “पुनौरा धाम” को स्वदेश दर्शन योजना के रामायण सर्किट अंतर्गत “प्रसाद योजना” में शामिल किया है।
प्रमुख तथ्य-बिहार राज्य के लिए स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं है –
:जैन थीम के अंतर्गत वैशाली-आरा-मसाद-पटना-राजगीर-पावापुरी-चंपापुरी में तीर्थांकर सर्किट।
:सुल्तानगंज-धर्मशाला-देवघर में आध्यात्मिक विषय के अंतर्गत आध्यात्मिक सर्किट।
:बौद्ध सर्किट का विकास।
:गांधी सर्किट का विकास : ग्रामीण थीम के तहत भितिहारवा-चन्द्रहिया-तुर्कौलिया।
:आध्यात्मिक विषय के तहत मंदार हिल और अंग प्रदेश में तीर्थयात्रा सर्किट।
प्रसाद योजना-PRASAD:Pilgrimage Rejuvenation And Spiritual Augmentation Drive अर्थात तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक,विरासत संवर्धन अभियान।
:पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में चिन्हित तीर्थ स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से इसे आरम्भ किया गया।
:अक्टूबर 2017 में इसके नाम में बदलाव कर “तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्द्धन अभियान” राष्ट्रीय मिशन कर दिया गया।
:इस योजना के तहत चिन्हित परियोजनाओं को सम्बंधित राज्य/संघ राज्य क्षेत्र की सरकार द्वारा चिन्हित एजेंसियों के द्वारा क्रियान्वित किया जाता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *