Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

PRADHANMANTRI ME PRAGATI KI 40th BAITHAK KI
प्रधानमंत्री ने प्रगति की 40वीं बैठक की अध्यक्षता की

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई 2022 को प्रगति (PRAGATI) की 40वीं बैठक की अध्यक्षता की,जो केंद्र और राज्‍‍य सरकारों को शामिल करते हुए सक्रियता के साथ शासन और समय पर कार्यान्‍‍वयन के लिए ICT आधारित मल्‍टी-मोडल प्‍लेटफॉर्म है।
प्रमुख तथ्य-:इस बैठक में आठ परियोजनाओं और एक कार्यक्रम सहित एजेंडा के नौ विषयों की समीक्षा की गई।
:इन आठ परियोजनाओं की कुल लागत 59,900 करोड़ रुपये है।
:ये परियोजनाएं 14 राज्यों महाराष्ट्र,कर्नाटक,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु,छत्तीसगढ़,ओडिशा,असम,अरुणाचल प्रदेश,मेघालय,त्रिपुरा,मिजोरम,नगालैंड,सिक्किम और झारखंड से संबंधित हैं।
:आठ परियोजनाओं में रेल मंत्रालय,सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय और पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में प्रत्येक की दो परियोजनाओं के सहित बिजली मंत्रालय तथा जल संसाधन,नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग की एक-एक परियोजना शामिल थीं।
:प्रधानमंत्री ने कहा कि अवसंरचना क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसियां जैसे सड़क और रेलवे,अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) के तहत विकसित किए जा रहे जल निकायों के साथ अपनी परियोजनाओं का नक्शा तैयार करें।
:अमृत सरोवर के लिए खोद कर निकाली गई सामग्री का उपयोग एजेंसियों द्वारा सिविल कार्यों के लिए किया जा सकता है।
:बैठक में प्रधानमंत्री ने ‘राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन (National Broadband Mission)’ कार्यक्रम की भी समीक्षा की।

:प्रधानमंत्री ने राज्यों से केंद्रीकृत गति शक्ति संचार पोर्टल (Gati Shakti Sanchar Portal) का लाभ उठाने के लिए कहा, ताकि मार्ग अधिकार आवेदनों का समय पर निपटान सुनिश्चित किया जा सके।

:राज्य भी पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के अनुरूप राज्य स्तरीय गतिशक्ति मास्टर प्लान तैयार कर सकते हैं और इस उद्देश्य के लिए राज्य स्तरीय इकाइयों का गठन कर सकते हैं।
:अब तक प्रगति बैठकों के 39 संस्करणों में, कुल 14.82 लाख करोड़ की लागत वाली 311 परियोजनाओं की समीक्षा की जा चुकी है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *