Sat. Apr 20th, 2024
शेयर करें

KAZIRANGA NATIONAL PARK ME JANGANANA
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जनगणना का आयोजन

सन्दर्भ-असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान जो की एक टाइगर रिज़र्व और विश्व धरोहर है में जनगणना का आयोजन किया गया।
प्रमुख तथ्य-:जनगणना में पॉइंट का उपयोग करते हुए 126 प्रजातियों के पक्षियों की कुल 66776 संख्या की गणना की गई,जिनमे 42205 राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जबकि 24571 लाओखोवा और बुरहाचपोरी वन्यजीव अभ्यारण्य में गिने गए।
:2021 में पक्षियों की संख्या 93491 हो गई है,जबकि 2020 में यह संख्या 34284 थी इस तरह वृद्धि 175% की हुई है।
:हिरणो की जनगणना में कुल 868 पूर्वी दलदली हिरणो की गणना की गयी जिसमे 173 नर,557 मादा,और 138 साल के बच्चे है,हालाँकि 2018 में 907 की तुलना में थोड़ी कमी हुई है।
:35 गणना टीमों द्वारा 157 जलाशयों में 211 विभिन्न बिंदुओं में पक्षियों की गणना की गई।
:काजीरंगा में पहली जनगणना 2019 में की गयी थी


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *