Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

KAVACH PRANALI
“कवच” प्रणाली

सन्दर्भ-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्वदेश में विकसित स्वचालित ट्रेन संरक्षण (ATP) प्रणाली “कवच” को निर्यात किया जाएगा।
प्रमुख तथ्य-:कवच का अर्थ होता है-हथियारों से सुरक्षा प्रदान करने वाला आवरण।
:कवच एक स्वदेशी रूप से विकसित टक्कर रोधी उपकरण (ACD) नेटवर्क है।
:कवच को असाधारण उपलब्धि करार दिया गया है।
:इसे रेलवे द्वारा विश्व की सबसे सस्ती स्वचालित ट्रेन टक्कर सुरक्षा प्रणाली के रूप में विकसित किया है।
:इस तकनीक को सम्पूर्ण रेल नेटवर्क में लागू किया जाएगा।
:हैदराबाद के सिकंदराबाद डिवीज़न में इस ट्रेन टक्कर टालने वाले प्रणाली का सजीव प्रदर्शन भी किया गया।
:इस प्रणाली द्वारा आमने सामने के टक्कर से ट्रेनों को बिना मानवीय हस्तक्षेप के बचाया जा सकता है।
:एक ट्रेन में रेल मंत्री और दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सवार थे।
:केंद्रीय बजट ने घोषणा की है कि 2022-23 में 2,000 किलोमीटर रेल नेटवर्क को ‘कवच‘ तकनीक के तहत लाया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *