Fri. Dec 13th, 2024
शिवालिक और कमोर्टा युद्धपोतशिवालिक और कमोर्टा युद्धपोत Photo@PIB
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारतीय नौसेना के शिवालिक और कमोर्टा युद्धपोत जो दक्षिण चीन सागर में आगे तैनात हैं, वे फिलहाल द्विपक्षीय रक्षा सहयोग आयोजनों के लिए वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी पहुंच चुके हैं।

शिवालिक और कमोर्टा युद्धपोत के वियतनाम दौरे से जुड़े प्रमुख तथ्य:

: दोनों जलपोत शिवालिक और कमोर्टा विशाखापत्तनम स्थित भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े का हिस्सा हैं।
: इस यात्रा में दोनों नौसैन्य पोत वियतनाम पीपुल्स नेवी के साथ कई पेशेवर गतिविधियां एवं बातचीत करेंगे।
: यह दौरा दोनों नौसेनाओं के बीच मजबूत संबंधों को और आगे बढ़ाने के साथ-साथ भारत तथा वियतनाम के बीच राजनयिक संबंधों की 50वीं वर्षगांठ के अवसर को मनाने के लिए द्विपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों का एक हिस्सा है।
: इस साल के आरंभ में भारतीय नौसेना के दो युद्धपोत सह्याद्री और कदमत्त ने भी हो ची मिन्ह सिटी का दौरा किया था।
: युद्धपोत शिवालिक और कमोर्टा भारत में डिज़ाइन तथा निर्मित हैं।
: ये जहाज हथियारों एवं सेंसर की एक बहुमुखी प्रणाली से लैस हैं, तथा बहु-उद्देशीय हेलीकाप्टर ले जाने में सक्षम हैं और भारत की उन्नत युद्धपोत निर्माण क्षमताओं का प्रतीक हैं।

 


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *