Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

arogy vanam ka ydghatan
राष्ट्रपति भवन प्रांगण में आरोग्य वनम का उद्घाटन

सन्दर्भ-:1 मार्च 2022 को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति में राष्ट्रपति भवन में एक नव निर्मित “आरोग्य वनम” का उद्घाटन किया।
प्रमुख तथ्य-:आयुर्वेदिक पौधों के महत्त्व और मानव शरीर पर उनके सकारात्मक प्रभावों को प्रचारित करना हेतु इस आरोग्य वनम की अवधारणा की कल्पना की गई है।
:आरोग्य वनम 6.6 एकड़ में फैला है।
:आरोग्य वनम को योग मुद्रा में बैठे किसी मनुष्य के आकार में विकसित किया गया है।
:इसमें लगभग 215 प्रकार की जड़ी-बूटियां और औषधीय पौधे उगाये गये हैं जिनका उपयोग आयुर्वेद में चिकित्सीय उपचार करने के लिए किया जाता है।
:आरोग्य वनम में योग करने हेतु मंच,छोटे छोटे जलमार्ग,कमल पुष्प का तालाब,पानी के फव्वारें और दृश्य स्थल का निर्माण भी गया है।
:इसे आम जनता के लिए खोला जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *