Mon. Sep 9th, 2024
शेयर करें

Pragati Maidan Integrated Transit Corridor Pariyojana
प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना
Photo:Twitter

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रविवार 19 जून, 2022 को प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना (Integrated Transit Corridor Project) की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

इसका उद्देश्य है:

:प्रगति मैदान में विकसित किए जा रहे नए विश्व स्तरीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर तक परेशानी मुक्त और सुगम पहुंच प्रदान करना है,जिससे प्रगति मैदान में होने वाले कार्यक्रमों में प्रदर्शकों और आगंतुकों की आसानी से भागीदारी हो सके।
प्रमुख तथ्य-यह एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना प्रगति मैदान पुनर्विकास परियोजना का एक अभिन्न अंग है।
:केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित इस परियोजना की लागत 920 करोड़ रुपये है।
:यह वाहनों की परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करेगा।
:यह शहरी बुनियादी ढांचे को बदलने के माध्यम से लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार की व्यापक दृष्टि का हिस्सा है।
:मुख्य सुरंग प्रगति मैदान से गुजरने वाली पुराना किला रोड के माध्यम से रिंग रोड को इंडिया गेट से जोड़ती है।
:छह लेन में इस विभाजित सुरंग के कई उद्देश्य भी हैं।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *