Sat. Jul 27th, 2024
न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्रामन्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम Photo@MoE
शेयर करें

सन्दर्भ:

: सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक पांच वर्षों के दौरान कार्यान्वयन के लिए एक नई केंद्र प्रायोजित योजना, “न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम” (NILP) शुरू की है।

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के बारें में:

: इसका (New India Literacy Programme) कार्यान्वयन वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2026-27 तक 5 वर्ष के लिए।
: 5.00 करोड़ लाभार्थियों के लक्ष्य के साथ 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी गैर-साक्षर
: मूलभूत साक्षरता और अंक ज्ञान, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, व्यावसायिक कौशल विकास, बुनियादी शिक्षा, सतत शिक्षा इत्यादि प्रमुख अवयव है।
: मोबाइल ऐप पर डोर-टू-डोर सर्वे, मोबाइल ऐप के जरिए सीधा रजिस्ट्रेशन द्वारा पहचान
: इसमें पढ़ाने का तरीका स्वयंसेवा, प्रौद्योगिकी आधारित और मुख्य रूप से ऑनलाइन है।
: इस हेतु शिक्षण सामग्री एनसीईआरटी के दीक्षा मंच पर उपलब्ध शिक्षण संसाधन, टीवी, रेडियो, सामाजिक चेतना केंद्र पर उपलब्ध।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *