
Photo:PIB
सन्दर्भ-ग्रेटर पन्ना लैंडस्कैप (Greater Panna Landscape)के लिए एकीकृत लैंडस्कैप प्रबंधन योजना (Integrated Landscape Management Plan) का विमोचन।
प्रमुख तथ्य-सचिव श्री पंकज कुमार ने पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और अन्य संबंधित संगठन के अधिकारियों की उपस्थिति में आज ग्रेटर पन्ना लैंडस्केप के लिए एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना की अंतिम रिपोर्ट जारी की।
:इस एकीकृत लैंडस्कैप प्रबंधन योजना को भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII-Wildlife Institute of India) ने केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project) के संबंध में तैयार की है।
:एकीकृत लैंडस्केप प्रबंधन योजना में बाघ, गिद्ध और घड़ियाल जैसी प्रमुख प्रजातियों के बेहतर आवास संरक्षण और प्रबंधन के लिए प्रावधान हैं।
:इससे मध्य प्रदेश में नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य (Nauradehiwildlife Sanctuary) और दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य (Durgavatiwildlife Sanctuary) तथा उत्तर प्रदेश में रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य (Ranipurwildlife sanctuary) के साथ संपर्क को मजबूत करके इस परिदृश्य में बाघ रखने की क्षमता में वृद्धि होने की उम्मीद है।
:यह परियोजन केंद्र सरकार द्वारा संचालित नदियों को जोड़ने वाली प्रमुख परियोजना है।
:इस परियोजना से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश, दोनों राज्यों में फैले बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी।
:इस परियोजना से मध्य प्रदेश के पन्ना,टीकमगढ़,छतरपुर,सागर,दमोह,दतिया,विदिशा,शिवपुरी और रायसेन तथा उत्तर प्रदेश के बांदा,महोबा,झांसी और ललितपुर जिलों को काफी लाभ मिलेगा।