Sat. Jul 27th, 2024
शेयर करें

GARIB KALYAN SAMMELAN-SHIMLA-PRADHANMANTI
आज ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ में भाग लेंगे प्रधानमंत्री
Photo:Twitter

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज 31 मई, 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे,जहाँ प्रधानमंत्री ‘गरीब कल्याण सम्मेलन (Garib Kalyan Sammelan) में भाग लेंगे

इसका उद्देश्य है:

:जनता से स्वतंत्र और स्पष्ट राय प्राप्त करना,लोगों के जीवन में कल्याणकारी योजनाओं के प्रभाव को समझना और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों को लेकर विलय एवं सैचुरेशन का पता लगाना है।
प्रमुख तथ्य-:प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों,जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है।
:इसमें देश भर के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जनता के साथ सीधे बातचीत करेंगे तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय प्राप्त करने के प्रयास करेंगे।
:प्रधानमंत्री नौ केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्रमों के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।
:देश के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकारी कार्यक्रमों की पहुंच और वितरण को और अधिक कारगर बनाने का प्रयास है।
:सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे।
:प्रधानमंत्री पीएम-किसान की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *