Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

ANTARRASTRIY MAHILA DIWAS SAPTAH
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह

संदर्भ-केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के उत्सव का उद्घाटन किया।
प्रमुख तथ्य- यह उत्सव 1 से 8 मार्च तक मनाया जाएगा।
:महिलाओं की रक्षा और सुरक्षा” विषय के साथ महिला दिवस सप्ताह की शुरुआत की जाएगी।
:महिला और बाल विकास मंत्रालय “आजादी का अमृत महोत्सव” के तत्वाधान में इसका आयोजन हो रहा है।
:कोविड महामारी के खतरे के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरे देश में संचालित सभी 704 वन स्टॉप सेंटर (OSC) के किए गए ठोस प्रयासों की सराहना की गई।
:वन स्टॉप सेंटर (OSC)महिला हेल्पलाइन जैसी पहलों ने 70 लाख से अधिक महिलाओं की सहायता की है।

::OSC संकट में फंसी महिलाओं को पुलिस, कानूनी, चिकित्सा और मनोवैज्ञानिक व सामाजिक सहारा सहित कई प्रकार की सहायता और समर्थन प्रदान करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *