Sun. Oct 6th, 2024
शेयर करें

SCO सम्मेलन
SCO सम्मेलन

सन्दर्भ:

:उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति श्री शावकत मिर्जियोयेव के आमंत्रण पर शंघाई सहयोग संगठन (SCO सम्मेलन) के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री पहुंचे उज़्बेकिस्तान

SCO सम्मेलन से जुड़े प्रमुख तथ्य:

:SCO सम्मेलन का आयोजन समरकंद में 15 -16 सितम्बर 2022 को किया जा रहा है।
:बिश्केक (किर्गिस्तान) में आयोजित 2019 सम्मेलन के बाद यह पहला व्यक्तिगत शिखर सम्मेलन होगा।
:2022 SCO सम्मेलन विगत दो दशकों में बहुपक्षीय सहयोग के संभावित क्षेत्रों और संघ की गतिविधियों की समीक्षा पर आधारित होगा।
:शिखर सम्मेलन में,सामयिक, क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों, एससीओ के विस्तार और संगठन के भीतर बहुआयामी एवं पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और मजबूत बनाने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।
:इस शिखर सम्मेलन में ईरान SCO में औपचारिक रूप से शामिल हो सकता है।
:इस शिखर सम्मेलन के बाद भारत सितम्बर 2023 तक इसकी अध्यक्षता करेगा तथा अगले सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा।
:SCO की स्थापना 15 जून 2001 में यूरेशियाई राजनीतिक,आर्थिक और सुरक्षा की दृष्टि से एक समूह के रूप में किया गया।
:इसका मुख्यालय बीजिंग में स्थित है।
:यह विश्व सबसे बड़ा क्षेत्रीय समूह है।
:इसके सदस्यों शामिल है –भारत,चीन, रूस,पाकिस्तान,उज्बेकिस्तान,किर्गिस्तान,ताजिकिस्तान और कज़ाकिस्तान।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *