Fri. Apr 19th, 2024
गीत ‘नाटू नाटू’ को मिला ऑस्करगीत ‘नाटू नाटू’ को मिला ऑस्कर Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: ‘RRR’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को प्रतिष्ठित 95th ऑस्कर पुरस्कार 2023 प्रदान किया गया।

गीत ‘नाटू नाटू’ से जुड़े प्रमुख तथ्य:

: आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता
: नाटू-नाटू गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है।
: ‘नाटू नाटू’ गाने को तेलुगु के मशहूर गीतकार और सिंगर कनुकुंतला सुभाष चंद्रबोस ने लिखा है।
: यह गीत एसएस राजमौली की फिल्म आरआरआर में जूनियर एनटीआर, और राम चरण पर फिल्माया गया है।
: गीतकार चंद्रबोस को दो राज्य नंदी पुरस्कार, दो फिल्मफेयर पुरस्कार और दो SIIMA पुरस्कार मिल चुके हैं।
: इन्होने 850 से ज्यादा फिल्मों के लिए करीब 3600 गाने लिखे हैं।
: ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है।
: इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया।
: नाटू-नाटू गाने को एम एम (कोडुरी मराकथामनी) कीरावानी ने कंपोज किया है।

: ‘नाटू- नाटू’ ऑस्कर पाने वाला पहला ऐसा गाना है जो भारतीय फिल्म का है।

: फिल्म RRR 2022 की रामा राजू और भीम नाम के स्वतंत्रता सेनानियों के असल किरदारों पर बनी फिक्शनल कहानी है।

इसे भी पढ़े: गीत ‘नाटू नाटू’ को मिला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *