Wed. Apr 17th, 2024
शेयर करें

DAY-NRLM के तहत ओवरड्राफ्ट सुविधा

सन्दर्भ-हाल ही में “दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन” यानी (DAY-NRLM) के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रमुख तथ्य-:इस कार्यक्रम को “ग्रामीण वित्तीय समावेशन पर संवाद ‘ का नाम दिया गया।
:इस कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों(SHGs) के महिला सदस्यों को ₹5000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करने की शुरुआत की गई।
:यह सुविधा 2019-20 के वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान की गई घोषणाओं को लागू किए जाने के तहत प्रदान की गई है।
:इस सुविधा का शुभारंभ 3 राज्यों-उत्तर प्रदेश,झारखंड और राजस्थान की 6 महिला स्वयं सहायता सेविकाओं को ₹5000 का चेक प्रदान करके किया गया।

:अनुमान है कि इस सुविधा के तहत लगभग 5 करोड स्वयं सहायता समूहों (SHGs) महिलासदस्यों को लाभ मिलेगा।
:DAY-NRLM ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक फ्लैगशिप कार्यक्रम है,जिसकी शुरुआत 2011 में की गई थी।
:इसक उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों(SHGs) जैसे सामुदायिक संस्थानों के माध्यम से गरीब महिलाओं को संगठित कर ग्रामीण गरीबी को दूर करना है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *