Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

Bundelkhand Expressway Ka Udghatan Karenge Pradhanmantri
Bundelkhand Expressway का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री
Photo:Twitter

सन्दर्भ:

:प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई, 2022 को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और जालौन जिले की उरई तहसील के कैथेरी गांव में Bundelkhand Expressway का उद्घाटन करेंगे

Bundelkhand Expressway:

: देश भर में कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध है।
:इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण प्रयास के रूप में प्रधानमंत्री द्वारा 29 फरवरी, 2020 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था।
: Bundelkhand Expressway का काम 28 महीने के भीतर पूरा कर लिया गया है।
:कुल 296 किलोमीटर लंबे इस चार लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के तत्वावधान में लगभग 14,850 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
: इसे भविष्य में चार लेन से छह लेन किया जाएगा।
: यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट जिले में भरतकूप के पास गोंडा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-35 से लेकर इटावा जिले के कुदरैल गांव तक फैला हुआ है, जहां यह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के साथ मिल जाता है।
:यह एक्सप्रेसवे सात जिलों यानी चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा से होकर गुजरता है।

क्यों महत्वपूर्ण है:

:बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे इस इलाके की कनेक्टिविटी में सुधार के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा, जिसके परिणामस्वरूप स्थानीय लोगों के लिए हजारों रोजगार का सृजन होगा।
:बांदा और जालौन जिलों में इस एक्सप्रेसवे के समीप औद्योगिक कॉरिडोर बनाने का काम पहले ही शुरू हो चुका है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *