Sat. Nov 15th, 2025
शेयर करें

Vishv Homeopathy Day
विश्व होमियोपैथी दिवस पर वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन
PHOTO:Twitter

सन्दर्भ-आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में तीन प्रमुख संस्थाओं -केंद्रीय होमियोपैथी अनुसंधान परिषद,राष्ट्रीय होमियोपैथी आयोग और राष्ट्रीय होमियोपैथी संस्थान द्वारा विश्व होमियोपैथी दिवस पर “वैज्ञानिक सम्मेलन” का आयोजन करेगा।
विषय/थीम-होमियोपैथीः पीपुल्स च्वॉइस फ़ॉर वैलनेस” (होमियोपैथीः आरोग्य के लिये जन-विकल्प) है।
उद्देश्य है-आम जन में होमियोपैथी की स्वीकार्यता बढ़ाई जाए और लोगों के आरोग्य के मद्देनजर होमियोपैथी को पहले विकल्प के तौर पर अपनाने की दिशा में भावी रोडमैप तैयार किया जाए।
प्रमुख तथ्य-:इस दो दिवसीय सम्मलेन का आयोजन 9-10 अप्रैल 2022 को नई दिल्ली में किया जाएगा।
:विश्व होमियोपैथी दिवस (World Homeopathy Day) होमियोपैथी के संस्थापक डॉ. क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमुअल हैनेमन (Dr. Christian Fredrich Samuel Hahnemann) की 267वीं जयंती पर मनाया जाता है।
:सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों में होमियोपैथी अनुसंधानकर्ता,होमियोपैथी सम्बंधी विभिन्न विषयों के वैज्ञानिक,होमियोपैथी डॉक्टर,छात्र,उद्यमी तथा विभिन्न होमियोपैथिक संघों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
:इस सम्मेलन में अब तक के सफर,होमियोपैथी के क्षेत्र में मिली उपलब्धियों और होमियोपैथी के विकास के लिये भावी रणनीति बनाने और उनकी समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।

महत्त्व क्यों है-

:क्लीनिकल शोध सूचनातंत्र,क्लीनिकल शोध में आंकड़ों के मानकों,नीतिगत मुद्दों,शैक्षिक मानकों और प्रशिक्षण सम्बंधी संसाधनों का जायजा लिया जा सके तथा मुद्दों का समाधान करने हेतु होमियोपैथी के प्रमुख हितधारकों के बीच संवाद शुरू करने की जरूरत है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *