Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

NITI AAYOG-RAJYA URJA AUR JALVAYU SOOCHKANK
राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-नीति आयोग
PHOTO:PIB

सन्दर्भ-नीति आयोग,राज्य ऊर्जा तथा जलवायु सूचकांक राउंड-1 जारी करेगा
प्रमुख तथ्य-ये सूचकांक 11 अप्रैल 2022 को जारी किए जाएंगे।
:राज्य ऊर्जा तथा जलवायु सूचकांक (एसईसीआई) राउंड-1 का उद्देश्य 6 मानकों पर राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों की रैंकिंग करना है।
ये मानक है-
1-स्वच्छ ऊर्जा पहल,
2-ऊर्जा दक्षता,
3-पर्यावरण निरंतरता तथा
4-नई पहलें शामिल हैं।
5-बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) का कार्य प्रदर्शन,
6-ऊर्जा की पहुंच, वहनीयता तथा विश्वसनीयता,
:इन मानकों में कुल 27 संकेतक शामिल हैं।
:एसईसीआई (SECI) राउंडअप-1 के अंकों के परिणाम के आधार पर राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों को तीन समूहों में वर्गीकृत किया गया है।
1-फ्रंट रनर्स
2-एचीवर्स
3-एस्पिरेंट्स

महत्त्व है-

1-राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश सूचकांक का उपयोग करके अपने मानक की तुलना समकक्षों से करेंगे।
2-बेहतर नीति व्यवस्था विकसित करने की संभावित चुनौतियों का विश्लेषण करेंगे।
3-अपने ऊर्जा संसाधनों का दक्षतापूर्वक प्रबंधन करेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *