Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

KISAN DRONE
देश भर में 100 स्थानों पर किसान ड्रोन की उड़ान

सन्दर्भ-स्टार्ट-अप गरुड़ इंडिया ने देश के 100 अलग-अलग स्थानों पर किसान ड्रोन को उड़ाया।
प्रमुख तथ्य-यह एक सराहनीय पहल है जिसके माध्यम से नवोन्मेषी तकनीक हमारे किसानों को सशक्त और कृषि को अधिक लाभदायक बनाएगी।
:ये 21वी सदी की आधुनिक कृषि व्यवस्था की दिशा में एक नया अध्याय है।
:गरुड़ एयरोस्पेस ने अगले दो वर्षों में एक लाख मेड इन इंडिया ड्रोन बनाने का लक्ष्य रखा है,इससे अनेकों युवाओं को नए रोजगार और नए अवसर मिलेंगे।
:इस बार के बजट में घोषणाओं से लेकर अन्य नीतिगत फैसलों में देश ने खुलकर टेक्नोलोजी और इनोवेशन को प्राथमिकता दी है।
:इसका परिणाम यह हैं कि ड्रोन का कितना विविध इस्तेमाल होने लगा है,जैसे-बीटिंग रिट्रीट,डिलीवरी,मेडिसिन,वैक्सीन पहुंचने में इत्यादि।
:साथ ही स्वामित्व योजना के तहत गांव में ड्रोन के जरिये जमीन का,घरों का हिसाब किताब तैयार हो रहा है।
:प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि आने वाले समय में हाई कैपेसीटी ड्रोन की मदद से किसान अपने खेतों से ताजी सब्जियां,फल,फूल बाजार भेज सकते हैं।
:भारत में ड्रोन र्स्टाटअप्स का एक नया इको सिस्टम तैयार हो रहा है,अभी देश में 200 से ज्यादा ड्रोन स्टार्टअप काम कर रहे हैं,बहुत जल्द ही इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाएगी।

गरुड़ एयरोस्पेस क्लिक करें-


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *