
सन्दर्भ-प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना (PMKSY) को मार्च 2026 तक बढ़ाया गया है।
प्रमुख तथ्य-:4600 करोड़ के परिव्यय के साथ इसे 2021-22 से 2025-26 की अवधि के लिए विस्तार दिया गया है।
:यह खाद्य और प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है।
PMKSY योजना-मई 2017 में केंद्र सरकार द्वारा 6000 करोड़ आवंटन के साथ वर्ष 2016-2020 तक की अवधि के लिए संपदा योजना शुरू की गई थी।
:अगस्त 2017 में इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना (PMKSY) कर दिया गया।
उद्देश्य-:इसका उद्देश्य किसानोंकी आय को दोगुना करना,प्रसंस्करण का आधुनिकीकरण करना तथा कृषि के दौरान उत्पादों/संसाधनों के होने वाले गैर जरुरी नुकसान को कम करना।
:यह एक व्यापक योजना है जिसमे मंत्रालयों द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का विस्तार शामिल है।
:यह योजना देश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की वृद्धि को तीव्र गति देने सहायक है।