Sun. Dec 22nd, 2024
शेयर करें

आज सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन

सन्दर्भ-आज 21 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री सोमनाथ में नए सर्किट हाउस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा करेंगे।
प्रमुख तथ्य- :हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण इसकी जरुरत थी।
:मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से काफी दूर स्थित है।
:इसे 30 करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया है।
:इसमें वीआईपी डीलक्स कमरे,सुइट,ऑडिटोरियम और कॉन्फ्रेंस हॉल जैसे उच्च श्रेणी की सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
:इसके प्रत्येक कमरें से समुद्र दिखाई देता है।
सोमनाथ मंदिर-नागर शैली में बना यह मंदिर भगवन शिव को समर्पित है तथा 12 ज्योतिर्लिंगों में से पहला ज्योतिर्लिंगों माना जाता है।
:इसका निर्माण स्वयं चंद्रदेव ने किया था जिसका उल्लेख ऋग्वेद में है।
:यह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह से कुछ दुरी पर प्रभास पाटन में स्थित है।
:इसे आक्रमणकारियों द्वारा 17 बार तोड़ा गया वर्तमान निर्माण सरदार बल्ल्भ भाई पटेल द्वारा किया गया था और 1 दिसंबर 1955 को तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने इसे राष्ट्र को समर्पित किया।
:मंदिर की उचाई लगभग 155 फीट तथा कलश का वजन 10 टन है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *