Sun. Oct 6th, 2024
90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन90वीं इंटरपोल महासभा का आयोजन Photo@Twitter
शेयर करें

सन्दर्भ:

: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे

90वीं इंटरपोल महासभा:

: महासभा 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक चलेगी।
: यह महासभा इंटरपोल की सर्वोच्च शासी निकाय है और अपने कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए वर्ष में एक बार बैठक करती है।
: भारत में इंटरपोल महासभा की बैठक लगभग 25 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है।
: इस बैठक का आयोजन भारत में आखिरी बार 1997 में किया गया था।
: भारत की आजादी के 75वें वर्ष के समारोह के साथ 2022 में नई दिल्ली में इंटरपोल महासभा की मेजबानी करने के भारत के प्रस्ताव को महासभा द्वारा भारी बहुमत से स्वीकार किया गया था।
: यह आयोजन पूरी दुनिया के सामने भारत की विधि एवं व्यवस्था से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ कार्यप्रणालियों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।
: इस महासभा में केन्द्रीय गृह मंत्री, इंटरपोल के अध्यक्ष अहमद नासेर अल रईसी एवं महासचिव श्री जर्गन स्टॉक और सीबीआई निदेशक भी मौजूद रहेंगे।
: इस बैठक में इंटरपोल के 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे।
: प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल है- मंत्री, विभिन्न देशों के पुलिस प्रमुख, राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो के प्रमुख और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *