Mon. Sep 9th, 2024
शेयर करें

68th National Film Awards
68वें National Film Awards:

सन्दर्भ:

:68वें National Film Awards (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों) की जूरी ने साल 2020 के विजेताओं की घोषणा कर दी है।

68वें National Film Awards:

:सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘सूरारई पोट्रु’ को मिला है।
:तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने संपूर्ण मनोरंजन यानी होलसम एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता।
:2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ‘सूरारई पोट्रु’ के लिए सूर्या और हिंदी फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए अजय देवगन ने साझा किया।
:मनोज मुंतशिर ने हिंदी फिल्म ‘साइना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता है।
:बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार साची को अयप्पानुम कोशियम के लिए।
:बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार, सोरारई पोत्रु के लिए अपर्णा बालामुरली को मिला है।
:बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार अयप्पानुम कोशियम के लिए बीजू मेनन को मिला है।
:बेस्ट म्यूजिक का अवार्ड जीवी प्रकाश को दिया गया।
:बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का पुरस्कार अला वैकुंठपुरमुलु, एस थमानी
:बेस्ट फीचर फिल्म हिंदी-तुलसीदास जूनियर, मृदुल तुलसीदास।
:बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार टेस्टिमनी ऑफ एना को दिया गया हैl
:सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को तथा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *