Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

20th BHARAT-FRANCE SATFF VARTA
20वीं भारत-फ्रांस संयुक्त स्टाफ वार्ता
Photo:PIB

सन्दर्भ-भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता को फ्रांस के पेरिस में आयोजित किया गया।
प्रमुख तथ्य-:इस वार्ता का 20वां संस्करण 12-13 अप्रैल, 2022 को आयोजित हुआ।
:चर्चा के दौरान मौजूदा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तंत्र के दायरे में नई पहलों और वर्तमान में जारी रक्षा कार्यों को सुदृढ़ करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
:भारत-फ्रांस संयुक्त अधिकारी वार्ता बैठक रणनीतिक और परिचालन स्तरों पर नियमित चर्चा के माध्यम से दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया एक मंच है।
:इसके अतिरिक्त द्विपक्षीय,क्षेत्रीय और रक्षा औद्योगिक सहयोग के व्यापक मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।
:इसके पूर्व फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और भारतीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी, 2020 में हुई एक टेलीफोन बातचीत में आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की थी।
:विगत वर्ष दिसंबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांसीसी समकक्ष सुश्री फ्लोरेंस पार्ली के साथ नई दिल्ली में तीसरी वार्षिक रक्षा वार्ता की थी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *