Mon. Sep 9th, 2024
शेयर करें

12th DefExpo का आयोजन गांधीनगर में
12th DefExpo का आयोजन गांधीनगर में

सन्दर्भ:

: भू-आधारित, नौसेनिक और होमलैंड सुरक्षा प्रणालियों पर भारत की प्रमुख प्रदर्शनी 12th DefExpo का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा।

12th DefExpo का थीम है:

:’पाथ टू प्राइड’

12th DefExpo प्रमुख तथ्य:

:इस 12वें संस्करण का आयोजन 18-22 अक्टूबर, 2022 के बीच किया जाएगा।
:पांच दिवसीय कार्यक्रम में तीन व्यावसायिक दिनों के बाद दो दिन आम जनता के लिए होंगे।
:इन सभी पांच दिनों के दौरान साबरमती रिवर फ्रंट में सशस्त्र बलों, डीपीएसयू और उद्योग जगत के उपकरणों एवं कौशल सेट का प्रदर्शन सभी स्तरों पर सक्रिय भागीदारी और समेकित प्रयासों के माध्यम से किया जाएगा।
:12th DefExpo 2022 का आयोजन हेलीपैड प्रदर्शनी केंद्र में एक लाख वर्ग मीटर से अधिक के क्षेत्र में तीन-स्थलों के प्रारूप में किया जाएगा;
:महात्मा मंदिर कन्वेंशन और एक्सिबिशन सेंटर में उद्घाटन कार्यक्रम एवं सेमिनार तथा साबरमती रिवर फ्रंट में लाइव डेमो का आयोजन होगा।
:कंपनियों के बीच साझेदारी बनाने के लिए बंधन जैसे आयोजनों के साथ प्रदर्शनी की योजना बनाई जा रही है।
:इसके अलावा भविष्य के युद्धक्षेत्र के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी समाधानों सहित स्टार्ट-अप्स/MSME का प्रदर्शन करने वाले सेमिनार व वेबिनार; रक्षा क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस; छात्रों के दौरे तथा गुजरात को एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र इत्यादि के लिए एक निवेश स्थल के रूप में दिखाकर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।
:12th DefExpo 2022 रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने और 2025 तक 5 अरब डॉलर का निर्यात हासिल करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
:भारतीय रक्षा उद्योग डेफएक्सपो-2022 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जो रक्षा क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन है।
:अगर देखा जाए तो भारत ने सफलतापूर्वक खुद को एक उभरते रक्षा विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित किया है, जिसमें हाल के वर्षों में भारतीय कंपनियों को कई अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले हैं।
:इसे मार्च 2022 में स्थगित कर दिया गया था कारण था प्रतिभागियों के समक्ष पेश आ रही रसद संबंधी समस्याएं।
:12th DefExpo 2022 वेबसाइट पर विभिन्न स्वदेशी रक्षा उत्पादों के बारे में सूचनात्मक सामग्री की मेजबानी करने और गुजरात में विरासत को बढ़ावा देने के अलावा, प्रदर्शकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए उपलब्ध है।
:वेबसाइट www.defexpo.gov.in प्रदर्शकों के लिए पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ऑनलाइन स्थान बुक करने, ऑनलाइन भुगतान करने, बुक कॉन्फ्रेंस हॉल और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) बैठकों के लिए जगह बनाने की सुविधा प्रदान करेगी।
:वेबसाइट वो पहली इंटरफेस होगी जो बुकिंग की प्रक्रिया और सूचना तक पहुंच को आसान बनाएगी।
:नए प्रदर्शकों के लिए जगह की बुकिंग दिनांक 15 अगस्त, 2022 से शुरू होगी।
:व्यापार से जुड़ी ज़रूरतों के लिए आने वाले आगंतुक, व्यावसायिक दिनों यानी 18, 19 और 20 अक्टूबर के दौरान शो में आने के लिए वेबसाइट से अपने टिकट खरीद सकेंगे और 21 तथा 22 अक्टूबर को आम जनता के लिए नि: शुल्क प्रवेश की सुविधा दी जाएगी।

इसे सफल बनाने हेतु किए गए नीतिगत सुधार:

:रक्षा मंत्रालय ने हाल के वर्षों में कई नीतिगत सुधार किए हैं जैसे,
1-औद्योगिक लाइसेंसिंग प्रक्रिया को सरल बनाना,
2-स्वचालित मार्ग से 74% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की अनुमति
3-केवल भारतीय निर्माताओं से खरीदी जाने वाली वस्तुओं की सकारात्मक सूची जारी करना,
4-सात नई रक्षा कंपनियों का शुभारंभ,
5-रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX),
6-डिफेंस इनोवेशन स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC),
7-डेफकनेक्ट (Defconnect),
8-रक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AiDef),

इसका महत्त्व क्या है:

: 12th DefExpo 2022 भारतीय कंपनियों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहन देगा।
:प्रतिभागियों को अपने उपकरणों और प्लेटफार्मों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
:व्यावसायिक साझेदारी बनाने के लिए भारतीय रक्षा उद्योग के विस्तार की ताकत और क्षमताओं का पता लगाने में भी वे सक्षम होंगे।
:इस आयोजन से निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
:साथ ही विनिर्माण क्षमताओं का विस्तार करने एवं प्रौद्योगिकी का अवशोषण करने के रास्ते खोजने में मदद करेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *