Tue. Apr 16th, 2024
शेयर करें

12th JUNE-VISHVA BAL SRAM NISHEDH DIWAS
12 जून: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

सन्दर्भ-विश्वभर प्रतिवर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) के रूप में मनाया जाता है।

इस वर्ष की थीम है:

“Universal Social Protection to End Child Labour”
प्रमुख तथ्य:इस दिन बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता के प्रसार के लिये दुनियाभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
:इन दिवस के माध्यम से यह प्रयास किया जाता है कि विश्व भर के बाल श्रमिकों की दुर्दशा को उजागर करके सरकारों, नियोक्ताओं, संगठनों तथा नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को जागरूक किया जा सके।
:एक आंकड़े के अनुसार अल्पविकसित देशों में प्रत्येक 4 बच्चों में से 1 बच्चा (5 से 17 वर्ष का) ऐसे श्रम संबंधी कार्यो में संलग्न है जो उसके स्वास्थ्य तथा विकास के लिये हानिकारक है।
:सबसे ज्यादा बाल श्रमिक अफ्रीका में कार्यरत हैं तथा उसके बाद एशिया और प्रशांत क्षेत्र में कार्यरत हैं।
:विश्व भर में प्रत्येक 10 बाल श्रमिकों में से 9 बाल श्रमिकों का संबंध अफ्रीका, एशिया और प्रशांत क्षेत्र से है।
:बाल श्रम केवल अल्पविकसित और गरीब देशों की ही समस्या नहीं है बल्कि उच्च आय वर्ग के देशों में भी यह समस्या बनी हुई है।
:शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा तक पहुँच प्रत्येक बच्चे का अधिकार है तथा बच्चों को इन सुविधाओं को प्रदान करना हर समाज और सरकार का कर्तव्य है।

:दुनिया भर में लगभग 152 मिलियन बच्चे बाल श्रम (Child Labour) में लगे हुए हैं, जिनमें से 72 मिलियन बच्चे खतरनाक परिस्थितियों में काम करते है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *