Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

कृतज्ञ (KRITAGYA)
कृतज्ञ (KRITAGYA)
Photo@ICAR

सन्दर्भ:

:आईसीएआर द्वारा फसल सुधार पर राष्ट्रीय स्तर के हैकथॉन 3.0 “कृतज्ञ (KRITAGYA)” का आयोजन किया गया।

इसका विषय/थीम है:

: “फसल सुधार के लिए त्वरित प्रजनन”

कृतज्ञ (KRITAGYA) के बारें में:

:कृतज्ञ (KRITAGYA) की व्याख्या इस प्रकार है- कृ (KRI) से तात्पर्य है कृषि, त (TA) से आशय है तकनीक और ज्ञ (GYA) से तात्पर्य है ज्ञान।
:राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के माध्यम से प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए यह कार्यक्रम छात्रों/संकायों/उद्यमियों/नवप्रवर्तनकर्ताओं व अन्य लोगों को फसल सुधार के लिए नवाचार को बढ़ावा का अवसर प्रदान करेगा।
:इस तरह के पहल से सीखने की क्षमता, नवाचार व समाधान, रोजगार क्षमता व उद्यमशीलता, फसल क्षेत्र में वांछित तीव्र परिणाम को बल मिलेगा।
:साथ ही देश में प्रौद्योगिकी सक्षम समाधानों को अधिक से अधिक अपनाने को बढ़ावा भी मिलेगा।
:इस प्रतियोगिता में देशभर के किसी भी विश्वविद्यालय/तकनीकी संस्थान के छात्र, संकाय और नवप्रवर्तनकर्ता/उद्यमी व्यक्तिगत व समूह के रूप में कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
:इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समूह में अधिकतम 4 प्रतिभागी शामिल होंगे, जिसमें छात्र के साथ, एक से अधिक संकाय-सदस्य और/या एक से अधिक नवोन्मेषक या उद्यमी नहीं होंगे।
:इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 5 लाख,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 लाख और तृतीय पुरस्कार रूप में 1 लाख रुपया जीता जा सकता है।
:इस आयोजन के लिए पंजीकरण 26 सितंबर 2022 तक होगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *