Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

HP की नई पन बिजली परियोजनायें

सन्दर्भ– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश में 4 पन बिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रमुख तथ्य- इन परियोजनाओं में शामिल है- रेणुका जी बांध परियोजना,लुहरी स्टेज-1हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट,धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना और सावरा-कुड्डु जल विद्युत परियोजना है।
:रेणुका जी बांध परियोजना की कुल लागत लगभग 7000 करोड़ है।
:40 मेगावाट क्षमता की यह परियोजना सिरमौर जिले में यमुना की सहायक गिरी नदी पर बनाई जा रही है।
:इस बांध से हर साल करीब 50 करोड क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति हो सकेगी।
:210 मेगावाट की लूहरी चरण-1 जल विद्युत् परियोजना को कुल 1800 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
:इससे हर साल 750 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन की संभावना है।
:66 मेगावाट की धौला सिद्ध जल विद्युत परियोजना को कुल 680 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है।
:हमीरपुर जिले की पहली जल विद्युत परियोजना होगी।
:इससे हर साल 300 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली उत्पादन हो सकेगा।
:111 मेगावाट की सावरा कुड्डू जल विद्युत परियोजना की कुल लागत ₹ 2080 करोड़ है।
:इससे सलाना 380 मिलियन यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *