Mon. May 13th, 2024
शेयर करें

'धरोहर' Rashtriya Seema Shulk aur GST Sangrahalaya-Dharohar
राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय- ‘धरोहर’ राष्ट्र को समर्पित
Photo:PIB

सन्दर्भ-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्र को गोवा के पणजी में राष्ट्रीय सीमा शुल्क और जीएसटी संग्रहालय

(National Museum of Customs and GST) – ‘धरोहर‘(Dharohar) समर्पित करेंगी।
प्रमुख तथ्य-:वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव प्रतिष्ठित सप्ताह समारोह के तहत राष्ट्र को समर्पित।
:मांडवी नदी (Mandovi River) के तट पर पणजी की प्रसिद्ध ब्लू बिल्डिंग (Blue Building) में धरोहर स्थित है।
:यह दो मंजिला इमारत 400 साल पुरानी है। इसे गोवा में पुर्तगाली शासन की अवधि के दौरान अल्फांडेगा के नाम से जाना जाता था।
:धरोहर,देश में अपनी तरह का एक संग्रहालय है, जो न केवल पूरे देश में भारतीय सीमा शुल्क की जब्त कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है, बल्कि आम जनता के ज्ञान के लिए बुनियादी सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को भी दर्शाता है।
:इसकी प्रदर्शनी में आइन-ए-अकबरी की हस्तलिखित पांडुलिपि, अमीन स्तंभों की प्रतिकृति, जब्त धातु व पत्थर की कलाकृतियां, हाथीदांत की वस्तुएं और वन्यजीव वस्तुएं उल्लेखनीय हैं।
:इसमें जीएसटी गैलरी को शामिल गया है,जो नए भारत के सबसे ऐतिहासिक अप्रत्यक्ष कर सुधार यानी वस्तु और सेवा कर के बनने की यात्रा को प्रदर्शित करता है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *