Fri. Mar 29th, 2024
भारत गौरव रेलगाड़ी का शुभारंभभारत गौरव रेलगाड़ी का शुभारंभ Photo@PIB
शेयर करें

सन्दर्भ:

: भारतीय रेलवे ने भारत गौरव रेलगाड़ी द्वारा भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों की यात्रा को कवर करने हेतु विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए भ्रमण कार्यक्रम “नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी: बियॉन्ड गुवाहाटी” को संचालित करने का निर्णय लिया है।

भारत गौरव रेलगाड़ी से जुड़े प्रमुख तथ्य:

: भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी का शुभारंभ घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” के अनुरूप है।
: इस डीलक्स एसी पर्यटक रेलगाड़ी का सफर 21 मार्च, 2023 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगा।
: यह यात्रा के अगले 15 दिनों में असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट एवं काजीरंगा, त्रिपुरा में उनाकोटी, अगरतला व उदयपुर, नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा तथा मेघालय में शिलांग व चेरापूंजी को कवर करेगा।
: 14 रातों और 15 दिनों तक चलने वाली इस रेलगाड़ी का पहला पड़ाव गुवाहाटी होगा, जहां पर पर्यटक कामाख्या मंदिर और उसके बाद उमानंद मंदिर तथा ब्रह्मपुत्र पर एक सनसेट क्रूज का दौरा करेंगे।
: पहली और दूसरी श्रेणी वाली अत्याधुनिक वातानुकूलित डीलक्स एसी पर्यटक रेलगाड़ी कुल 156 पर्यटकों को भ्रमण पर ले जाएगी।
: इस आधुनिक डीलक्स एसी पर्यटक रेलगाड़ी में कई बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं।
: पर्यटक इस टूरिस्ट रेलगाड़ी में दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से भी चढ़ या उतर सकते हैं।
: इस पूरे भ्रमण में मेहमान रेलगाड़ी से करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
: यह सफर AC 2 टियर में प्रति व्यक्ति 1,06,990/– रुपये, AC 1 (केबिन) के लिए 1,31,990/- रुपये और प्रति व्यक्ति AC 1 (कूपे) के लिए 1,49,290/- रुपये से शुरू होने वाली मूल्य सीमा पर आईआरसीटीसी टूरिस्ट ट्रेन 15 दिनों का संपूर्ण समावेशी टूर पैकेज होगा।
: बड़ी आबादी के लिए IRCTC ने इस पैकेज को अधिक आकर्षक एवं किफायती बनाने के उद्देश्य से पेटीएम और रेजरपे पेमेंट गेटवे के साथ करार किया है ताकि कुल भुगतान को छोटी राशि की EMI में बदलने हेतु EMI भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराया जा सके।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *