Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

नाइट स्काई सैंक्चुअरी
नाइट स्काई सैंक्चुअरी
Photo@PIB

सन्दर्भ:

:लद्दाख में भारत की पहली “नाइट स्काई सैंक्चुअरी” स्थापित करने का निर्णय लिया है,भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने एक विशिष्ट और अपनी तरह की पहली पहल के तहत।

नाइट स्काई सैंक्चुअ प्रमुख तथ्य:

:यह प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के हिस्से के रूप में लद्दाख के हनले में स्थापित किया जाएगा।
:इस सैंक्चुअरी की स्थापना का कार्य अगले तीन महीनों में पूरा कर लिया जाएगा
: यह ऑप्टिकल, इन्फ्रा-रेड और गामा-रे टेलिस्कोप के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे स्थलों में से एक होगा और इससे देश में एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
:इसके लिए केन्द्र शासित प्रशासन लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC) लेह और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) के बीच डार्क स्पेस रिजर्व की स्थापना के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
:इस स्थल पर विज्ञान और प्रौद्योगिकी उपायों के द्वारा स्थानीय पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद करने वाली गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *