Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

BHARAT ASIAN SAMMELAN
भारत-आसियान के बीच उच्च स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत

सन्दर्भ-नवीकरणीय ऊर्जा पर आसियान-भारत के बीच उच्च स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत हो रही है।
सम्मेलन का विषय/थीम-“एकीकृत नवीकरणीय बाजार के लिए अनुभव और नवाचार”
प्रमुख तथ्य-:इसका आयोजन नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा 7-8 फरवरी 2022 के बीच किया जा रहा है।
:इस सम्मलेन को विद्युत् मंत्री और आसियान सदस्य देशों के प्रतिनिधियों ने सम्बोधित किया।
:इस अवसर पर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आसियान और भारत के सम्बन्धो को आगे बढ़ाने पर प्रतिबद्धत्ता व्यक्त की गई।
:इसमें जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरे को स्वीकारा और सतत भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा के महत्त्व पर विचार विमर्श किया गया।
:भारत और आसियान नवीकरणीय ऊर्जा के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने की दिशा में मिलकर काम कर सकते हैं जो ज्ञान,साझाकरण, क्षमता निर्माण और तकनीकी सहायता को बढ़ावा देता है।
:भारत “वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड” पहल के अनुरूप आसियान से आगे जाकर भारतीय उपमहाद्वीप में इस ग्रिड का एकीकृत विस्तार करने वाले अवसरों की प्राप्ति की आशा करता है।
:भारत वैश्विक ऊर्जा अवस्थांतर को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ इसमें तेजी लाने के लिए इंडोनेशियाई प्रेसीडेंसी के साथ मिलकर काम करेगा।
:इस आसियान-भारत उच्च स्तरीय सम्मेलन में 5 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा।

इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए खुद को पंजीकृत करें: भारत -आसियान


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *