Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

OPERATION SARD HAWA
बीएसएफ ने शुरू किया “ऑपरेशन सर्द हवा”

संदर्भ-भारत पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी बढ़ाने हेतु बीएसएफ ने “ऑपरेशन सर्द हवा” शुरू कर दी है।
उद्देश्य-सर्दियों के मौसम में सीमा पर कोहरे और धुंध के कारण सीमा पार से घुसपैठ और अन्य नापाक गतिविधियों से निपटने के लिए सैन्य बालों को हाई अलर्ट पर रखना।
प्रमुख तथ्य-यह ऑपरेशन 23 से 28 जनवरी 2022 तक चलेगा।
:इस बार यह ऑपरेशन एक सप्ताह ही चलेगा। इससे पूर्व यह दो सप्ताह तक चलता था।
:बीएसएफ हर साल इसको चलाती है जिसमे कर्मी और अधिकारी सीमा के पास ही लगातार पेट्रोलिंग चलाती है।
:इंटेलिजेंस विंग को भी सक्रीय कर दिया जाता है तथा सभी तरह के हथियारों से सुसज्जीत कर दिया जाता है।
इसी तर्ज पर गर्मियों में “ऑपरेशन गर्म हवा” भी चलायी जाती है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *