Fri. Apr 26th, 2024
शेयर करें

Biplobi Bharat Gallery
बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शहीद दिवस के अवसर पर विक्टोरिया मेमोरियल हॉल स्थित बिप्लोबी भारत गैलरी उद्घाटन करेंगे।
उद्देश्य है-क्रांतिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करने के साथ-साथ उन साड़ी घटनाओं का समग्र चित्रण प्रस्तुत करना जो 1947 में अपनी पराकाष्ठा पर पहुंची थी।
प्रमुख तथ्य-यह उद्घाटन 23 मार्च 2022 को विर्चुअल रूप में किया जाएगा।
:गैलेरी में 1947 तक की सभी घटनाओं का व्यापक रूप प्रदर्शित किया जाएगा।
:इस गैलेरी में ब्रिटिश शासन के विरूद्ध स्वतंत्रता संघर्ष में क्रांतिकारियों के योगदान को दर्शाया जाएगा,इस पक्ष को स्वतंत्रता आंदोलन के मुख्य विमर्श में प्रायः समुचित स्थान नहीं दिया जाता है।
:इस गैलेरी में क्रन्तिकारी आंदोलनों को प्रेरित करने वाली राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि को प्रस्तुत किया गया है।
:इस गैलेरी में क्रन्तिकारी आन्दोलनों के जन्म,संगठनों का निर्माण,आंदोलन का विस्तार,नौसेना विद्रोह,इंडियन नेशनल आर्मी का गठन इत्यादि को पेश किया जाएगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *