Fri. Apr 26th, 2024
शेयर करें

BIOTECH STARTUP PRADARSHANI-2022 KA UDGHATAN PRADHANMANTRI DWARA
बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी -2022 का उद्घाटन
Photo:Twitter

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 जून को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी (Biotech Startup Expo) -2022 का उद्घाटन करेंगे।

इस प्रदर्शनी की थीम है:

:बायोटेक स्टार्टअप इनोवेशंस : आत्मनिर्भर भारत की दिशा में’
प्रमुख तथ्य- इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 9 और 10 जून को किया जाएगा।
:इसका आयोजन बायोटेक्नोलॉजी विभाग तथा बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टैंस काउंसिल (BIRAC) द्वारा किया जा रहा है।
:यह प्रदर्शनी BIRAC की स्थापना के दस वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।
:प्रदर्शनी में लगभग 300 स्टालों की स्थापना की जाएगी जिनमें अन्य क्षेत्रों के अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल, जीनोमिक्स,बायोफार्मा,कृषि,औद्योगिक बायोटेक्नोलॉजी,अपशिष्ट से मूल्य,स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में बायोटेक्नोलॉजी के उपयोगों को प्रदर्शित किया जाएगा।
:यह प्रदर्शनी उद्यमियों,निवेशकों,उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों,वैज्ञानिकों,शोधकर्ताओं,बायोइंक्यूबेटर्स,विनिर्माताओं,विनियामकों,सरकारी अधिकारियों आदि को कनेक्ट करने के लिए एक प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य करेगा।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *