Thu. Apr 25th, 2024
शेयर करें

BAZAR KE JARIYE SAMPRATI SRIJAN-CREATING WEALTH THROUGH MARKET SAMMELAN
बाजार के जरिए संपत्ति सृजन” पर सम्मेलन का आयोजन
Photo;Twitter

सन्दर्भ-दीपम (DIPAM – Department of Investment & Public Asset Managemen) आज 10 जून 2022 को वित्त मंत्रालय के आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत “बाजार के जरिए संपत्ति सृजन (Creating wealth through markets) ” पर सम्मेलन आयोजित करेगा।

विषयवस्तु/थीम है:

:बाजार (मार्केट) के जरिए संपत्ति सृजन”
इसका उद्देश्य है:
:भारत के 75 शहरों में निवेश और संपत्ति सृजन के साथ-साथ नागरिकों के वित्तीय विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को शिक्षित,प्रोत्साहित और सशक्त बनाना है।
प्रमुख तथ्य-:इस महोत्सव को जन-भागीदारी की भावना से जन-उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
:इस सम्मेलन में केंद्रीय वित्त और कारपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) से शामिल होंगी।
:यह महोत्सव प्रधानमंत्री के बताए गए पांच स्तंभों- स्वतंत्रता संग्राम,75 पर विचार,75 पर उपलब्धियां,75 पर कार्रवाई और सपनों व कर्तव्यों को प्रेरणा के रूप में अपनाते हुए आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शक शक्ति के रूप में 75 पर संकल्प पर आधारित है।
:दीपम इसे 75 शहरों में सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा।
:इस कार्यक्रम की व्यापक पहुंच हेतु देश के सभी भौगोलिक क्षेत्रों को शामिल किया गया है।
:कार्यक्रम में उद्घाटन भाषण के बाद 75 शहरों के स्थानीय आयोजन स्थल निम्न विषयों पर चर्चा की जाएगी
1-पिछले 75 वर्षों में भारतीय कैपिटल मार्केट का विकास
2-स्वतंत्र निवेशक के रूप में उभरती महिलाएं
3-वित्तीय साक्षरता- वित्तीय कल्याण का मार्ग
4-भारतीय कैपिटल मार्केट का भविष्य यानी अमृत काल
5-मार्केट के भरोसे को बेहतर बनाने में सरकार और बाजार के अन्य प्रमुख व्यक्तियों की भूमिका


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *