Fri. Apr 19th, 2024
शेयर करें

pradhanmantri sangrahalay
प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन शीघ्र होगा

सन्दर्भ-भारत के प्रधानमंत्रियों के जीवन को प्रदर्शित करने वाला प्रधानमंत्री संग्रहालय उद्घाटन के लिए बनकर तैयार हो चुका है।
प्रमुख तथ्य-:यह संग्रहालय नई दिल्ली के तीन मूर्ति भवन के कैंपस में बनाया गया है।
:संस्कृति मंत्रालय अब प्रधानमंत्री कार्यालय से इसके उद्घाटन के सन्दर्भ में जवाब का इंतजार कर रहा है।
:देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित इस संग्रहालय को 2018 में ही स्वीकृति मिल गई थी।
:इसमें अनुमानित लागत लगभग 271 करोड़ है।
:इसमें सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों से जुड़े उनके दुर्लभ भाषण,फोटोग्राफ,अखबार,वीडियो क्लिप आदि का संग्रहण किया गया है।
:तीन मूर्ति भवन 1930 में ब्रिटिश शासन के द्वारा बनाया गया था।
: पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाला नेहरू का आधिकारिक आवास था जहाँ वे 1964 तक रहे थे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *