Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

PULWAMA ATTACK
पुलवामा अटैक की तीसरी पुण्यतिथि

सन्दर्भ-आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को भारतीय सुरक्षा बालों पर पुलवामा अटैक हुआ था जिसकी आज तीसरी बरसी है।
प्रमुख तथ्य-:इस अटैक में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस (CRPF) बल के 40 जवान शहीद हो गए थे।
:इस हमलें की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन “जैश-ए-मोहम्मद” ने ली थी।
:14 फ़रवरी को CRPF के 2500 जवान 78 वाहनों में जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जिनपर NH-44 पर आतंकवादियों ने हमला किया।
:जवानों की एक बस को विस्फोटक से भरी एक कार ने टक्कर मार दी जिसमे 40 जवान शहीद हो गए और कई जवान घायल भी हुए।
:भारत ने इन जवानों की शहादत का बदला लेने हेतु पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर ध्वस्त कर दिया था।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *