Thu. Apr 25th, 2024
शेयर करें

NEW FRONTIERS
नवीकरणीय ऊर्जा पर “न्यू फ्रंटियर्स” नामक कार्यक्रम का आयोजन

सन्दर्भ-नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में नवीकरणीय ऊर्जा पर “न्यू फ्रंटियर्स” नामक एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
प्रमुख तथ्य-:इस कार्यक्रम का आयोजन 16 फरवरी से 18 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा।
:कार्यक्रम के भाग के रूप में मंत्रालय “इंडियाज़ लीडरशिप इन एनर्जी ट्रांजिशन” अर्थात “ऊर्जा संक्रांति में भारत का नेतृत्व” विषय पर एक कार्यक्रम करेगा,जिसमें सभी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हो सकेंगे।
:इसका आयोजन 16 फरवरी, 2022 को विज्ञान भवन में आयोजित किया जायेगा।
:“सिटीजन-सेंट्रिक एनर्जी ट्रांजिशन – दी इंडिया स्टोरी” अर्थात “नागरिक-केंद्रित ऊर्जा संक्रांति – भारत की गाथा” नामक एक वीडियो भी दिखाया जायेगा,जिसमें ऊर्जा-प्रतिबद्धताओं (एनर्जी कॉम्पैक्ट्स-ईसी) को रेखांकित किया जायेगा।
:कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा-प्रतिबद्धताओं पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया जायेगा।
:विद्युत तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री छात्रों और विचारक-समूह से चर्चा करेंगे
:मंत्रालय 17 फरवरी, 2022 को तीन वेबिनारों का आयोजन करेगा जिनके विषय होंगे-
1-“विमेन इन आरई-कॉल फॉर ऐक्शन” अर्थात “नवीकरणीय ऊर्जा में महिलायें-कार्रवाई का आह्वान”
2-“रोल ऑफ आईएसए इन एनर्जी ट्रांजिशन” अर्थात “ऊर्जा संक्रांति में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की भूमिका”
3-“रोल ऑफ क्लीन-टेक स्टार्ट-अप्स एंड क्लाइमेट आंत्रप्रेय्नोर इन प्रोवाइडिंग क्लीन एंड अफर्डेबल एनर्जी” अर्थात स्वच्छ तथा सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने में स्वच्छ-तकनीक स्टार्ट-अप तथा जलवायु उद्यमी की भूमिका”
:कार्यक्रम के अंतिम दिन,18 फरवरी, 2022 को “रोडमैप टू अचीव नेट-ज़ीरो कार्बन एमीशंस बाय 2070” अर्थात वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये योजना” विषय पर वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
:अपनी ऊर्जा प्रतिबद्धतायें पेश करने वाले अग्रणी उद्योगपतियों का सम्मान किया जायेगा


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *