Fri. Mar 29th, 2024
शेयर करें

NAYE BHARAT KI NAARI
नये भारत की नारी’

सन्दर्भ-आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में 7-13 मार्च, 2022 तक चलने वाला केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग का प्रतीक-सप्ताह सम्पन्न हो गया।
विषय/थीम- नये भारत की नारी’ था।
प्रमुख तथ्य-यह कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के दौरान आयोजित किया गया था।
:देश भर में सात मार्च, 2022 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत 174 से अधिक ‘महिला केंद्रित’ एकजुटता शिविरों का आयोजन किया गया।
:भारत की ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके मान के लिये देश तथा राज्य स्तर पर 18 गतिविधियों का आयोजन किया गया।
:दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के तहत 174 से अधिक ‘महिला केंद्रित’ एकजुटता शिविरों का आयोजन किया गया।
:देशभर में RSETI (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों) द्वारा महिला केंद्रित पाठ्यक्रमों के नये बैच शुरुआत।
:RSETI योजना के तहत चलने वाले कुल 64 पाठ्यक्रमों में से 10 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विशेषकर महिलाओं के लिये हैं।
:सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संकुल स्तरीय संघों को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार।
:विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की 75 ग्रामीण महिला लाभार्थियों के लिये ‘पक्के आवास’ मंजूर किये गए।
:पुरे देश से DDU-GKY और RSETI,दोनों के पांच हजार से अधिक प्रशिक्षुओं द्वारा समुचित पोषण के अभाव,खून की कमी और कम वजन के बच्चों के जन्म के प्रति ग्रामीण महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिये 100 से अधिक रैलियों का आयोजन हुआ।
:प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAYG-G) की 750 महिला लाभार्थियों को एसबीएम-जी के तहत शौचालय बनाने के लिये वित्तीय सहायता दी गई।
:RSETI और DAY-GKY के तहत सभी प्रशिक्षित महिलाओं को पाठ्यक्रम पूरा करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *