Thu. Jul 3rd, 2025
शेयर करें

RASTRIY SAMVAD
दो दिवसीय राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन

सन्दर्भ-राष्ट्रीयअनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा दो दिवसीय “राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रम” का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।
विषय/थीम-“अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातियों के स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य प्रणाली का मूल्यांकन”
उद्देश्य है-जनजातीय क्षेत्रों में चुनौतियों को सामने लाना और इन क्षेत्रों में जनजातियों के स्वास्थ्य और स्वास्थ्य प्रणाली को उन्नत बनाने हेतु संभाव्य पर विमर्श करना।
प्रमुख तथ्य-इसका आयोजन 15 मार्च से 16 मार्च 2022 तक किया जाएगा।
:इसके माध्यम से केंद्र एवं राज्य स्तर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं और STC(Schedule tribe Component) घटक के अतिरिक्त जनजाति स्वास्थ्य के सूचकांकों से उभरती राष्ट्रीय बहस के मद्देनज़र स्वास्थ्य प्रणाली की चुनौतियों की मूल नब्ज को पकड़ना और जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाली जनता द्वारा अनुभव की जाने वाली बाधाओं को समझना।
:जनजातीय स्वास्थ्य एवं ऋणग्रस्तता,स्थानीय स्वास्थ्य परंपराओं के पुनर्जीवन,प्रभावी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सर्वोत्तम व्यवहारों तथा स्वास्थ्य प्रणाली की पहुँच, जागरूकता एवं पहुँच को जनजातियों तक ले जाने पर सकारात्मक चर्चा की जाएगी।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *