Fri. Apr 19th, 2024
शेयर करें

गोवा मुक्ति दिवस “19 दिसम्बर”

सन्दर्भ– हर साल 19 दिसंबर को मनाये जाने वाले गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री भी भाग ले रहे है।
प्रमुख तथ्य-:भारत के स्वतत्रंता प्राप्ति (15 अगस्त 2021) के समय गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन था।
:1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 36 घंटे तक सैन्य अभियान “ऑपरेशन विजय”द्वारा गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया,जिसमे सेना के तीनों अंगों ने भाग लिया था।
:यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों की उसी निर्णायक विजय को चिन्हित करता है।
:प्रधानमंत्री इस अवसर पर गोवा के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिनमे प्रमुख है –
रेनोवेटेड फोर्ट अगुआदा जेल म्यूजियम
सुपर स्पेसिअलिटी ब्लॉक ऐट गोवा मेडिकल कॉलेज
न्यू साउथ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
एविएशन स्किल डेवलॅपमेंट सेंटर ऐट मोपा एयरपोर्ट
गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन ऐट डाबोलिम-नावेलिम,मरगाओ
:इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सर्वश्रेष्ठ पंचायत/नगर पालिका,स्वयंपूर्ण मित्रों,और स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे।
:गोवा में बार कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *