
सन्दर्भ– हर साल 19 दिसंबर को मनाये जाने वाले गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री भी भाग ले रहे है।
प्रमुख तथ्य-:भारत के स्वतत्रंता प्राप्ति (15 अगस्त 2021) के समय गोवा पुर्तगाली शासन के अधीन था।
:1961 में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 36 घंटे तक सैन्य अभियान “ऑपरेशन विजय”द्वारा गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया,जिसमे सेना के तीनों अंगों ने भाग लिया था।
:यह दिन भारतीय सशस्त्र बलों की उसी निर्णायक विजय को चिन्हित करता है।
:प्रधानमंत्री इस अवसर पर गोवा के लिए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे जिनमे प्रमुख है –
–रेनोवेटेड फोर्ट अगुआदा जेल म्यूजियम
–सुपर स्पेसिअलिटी ब्लॉक ऐट गोवा मेडिकल कॉलेज
–न्यू साउथ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल
–एविएशन स्किल डेवलॅपमेंट सेंटर ऐट मोपा एयरपोर्ट
–गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन ऐट डाबोलिम-नावेलिम,मरगाओ
:इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सर्वश्रेष्ठ पंचायत/नगर पालिका,स्वयंपूर्ण मित्रों,और स्वयंपूर्ण गोवा कार्यक्रम के लाभार्थियों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे।
:गोवा में बार कॉउंसिल ऑफ़ इंडिया ट्रस्ट के इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च की आधारशिला भी रखेंगे।