Sun. May 19th, 2024
शेयर करें

OMAN MULTI SECTOR DELIGATION BHARATIY DAURE PAR
ओमान से एक उच्च स्तरीय शिष्टमंडल भारतीय दौरे पर

सन्दर्भ-ओमान के वाणिज्य, उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री कैस बिन मोहम्मद अल युसुफ के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय बहु-क्षेत्रवार शिष्टमंडल (Multi-Sectoral Delegation) भारत का दौरा करेगा।
प्रमुख तथ्य- यह दौरा 10 से 14 मई 2022 तक होगा।
:इस 48 सदस्यीय शिष्टमंडल में स्वास्थ्य,फार्मास्यूटिकल्स,खनन,पर्यटन,दूरसंचार,ऊर्जा,जहाजहरानी तथा रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी तथा व्यवसाय प्रतिनिधि शामिल हैं।
:दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी 11 मई 2022 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत-ओमान संयुक्त आयोग बैठक (JCM- Joint Commission Meeting ) के 10वें सत्र में भाग लेंगे जिसकी सह-अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तथा ओमान के वाणिज्य, उद्योग एवं निवेश संवर्धन मंत्री श्री कैस बिन मोहम्मद अल युसुफ करेंगे।
:यह दौरा भारत और ओमान के बीच पहले से ही घनिष्ठ और गतिशील आर्थिक संबंधों को नवीनीकृत तथा और सुदृढ़ बनाने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है।
:इस समय दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वित्त वर्ष 2021-2022 के दौरान 82% बढ़ कर 9.94 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
:12 मई,2022 को भारत-ओमान संयुक्त व्यवसाय परिषद (JBC-Joint Business Council) की एक बैठक संयुक्त रूप से FICCI तथा ओमान वाणिज्य एवं उद्योग चैंबर द्वारा आयोजित की जाएगी।
:JBC में दोनों पक्षों के माननीय मंत्रियों की सहभागिता होगी।
:ओमान के आगंतुक शिष्टमंडल के भारत में उनके प्रवास के दौरान नई दिल्ली एवं मुंबई में B2B कार्यक्रमों,निवेशकों सहित अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निर्धारित है।


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *