Thu. Mar 28th, 2024
शेयर करें

NATIONAL COMMISSION FOR WOMEN
एनसीडब्ल्यू के 30वें स्थापना दिवस

सन्दर्भ-प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 31 जनवरी, 2022 को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 30वें राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम का विषय/थीम-‘महिलाएं,जो बदलाव लातीं हैं’ (‘शी द चेंज मेकर’) है।
इसका उद्देश्य है-विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का उत्सव मनाना।
प्रमुख तथ्य-:इस आयोजन में राज्य महिला आयोग,राज्य सरकारों के महिला और बाल विकास विभाग,विश्वविद्यालय और कॉलेज के शिक्षण संकाय व छात्र,स्वैच्छिक संगठन,महिला उद्यमी तथा व्यावसायिक संघ हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय महिला आयोग-इसकी स्थापना राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम,1990 के तहत जनवरी 1992 में एक वैधानिक निकाय के रूप में की गई थी।
:यह महिलाओं के लिए संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा उपायों की समीक्षा करने,विधायी उपायों की सिफारिश करने,शिकायतों के निवारण की सुविधा और सभी नीतियों पर सरकार को सलाह देता है।
:सरकार ने अगस्त 1990 में संशोधन करके आयोग को सिविल न्यायलय की शक्तियां प्रदान कर दी।
:पहले आयोग का गठन 31 जनवरी 1992 को हुआ जिसकी अध्यक्ष थी जानकी पटनायक।
:7वें आयोग का गठन 2014 में किया गया जिसकी अध्यक्ष है ललिता कुमारमंगलम।
:वर्तमान में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष है श्रीमती रेखा शर्मा।

रजिस्टर करें


शेयर करें

By gkvidya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *